संतकबीरनगर
। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ, प्रभारी यातायात परमहंस की उपस्थिति में सेंट थामस विद्यालय, खलीलाबाद में यातायात जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जागरुकता कार्यक्रम का उद्धेश्य आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाकर जनपदीय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना है । स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट,हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन ,एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया किया गया । जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों के लिए सुरक्षित यातायात को सुगम बनाने के लिए जगह जगह यातायात जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।