डीएम व एसपी ने यातायात जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति किया गया जागरूक
नेक आदमी का कर्तव्य निभाएं पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र पाएं
बहराइच सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत यातायात नियमों का अनुपालन कराये जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने महिला आरक्षियों की दो पहिया वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द कुमार राय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ.पी. सिंह, महिला थानाध्यक्ष शीला यादव, यात्रीकर अधिकारी महेश कुमार वर्मा, प्रधान सहायक श्री अतीक उल्ला खान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
महिला आरक्षियों द्वारा पुलिस लाइन तक निकाली गयी दो पहिया वाहन जागरूकता वाहन रैली के माध्यम से आम जन को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, यातायात नियमों का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने सहित वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रैली के दौरान आमजन को गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) का कर्तव्य निभाते हुए सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की जान बचायें। सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन आवर (01 घंटे) में चिकित्सालय पहुंचाकर अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन करें और 5 हजार रूपये का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र पाएं।