नवयुग समाचार
बहराइच नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 अन्तर्गत नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष एवं सदस्य पदो ंके नामांकन हेतु तहसील भवन पयागपुर में की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने सोमवार को देर शाम तहसील भवन पयागपुर में अवस्थित नामांकन कक्षों तथा सुरक्षा के दृष्टिगत की गई बैरीकेटिंग व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनन्द राय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।डीएम ने एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत पयागपुर अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु एसडीएम पयागपुर तथा वार्ड सं. 01 से 15 के लिए तहसीलदार पयागपुर की कोर्ट नामांकन स्थल निर्धारित है।