तान्त्रिक के झांसे में आकर हत्या करने वाले चाचा भतीजा आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार*

नवयुग समाचार
बहराइच थाना स्थानीय पर किशुन पुत्र राममिलन वर्मा निवासी ग्राम परसा दखिला परसा अगैया थाना को() नानपारा जनपद बहराइच द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे विवेक वर्मा उम्र करीब 10 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर तत्काल मु0सं0 153/2023 धारा 302 भादवि() बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। तदोपरान्त श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय बहराइच व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय नानपारा बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नानपारा (श्री हेमन्त कुमार गीड) के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु प्रवास प्रारम्भ किये गये दौरान कार्यवाही दिनांक 25.03.2023 को 1. अनूप वर्मा पुत्र रामकिशुन वर्मा निवासी परसा दा० परसा अगेथ्या थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. चिन्ताराम पुत्र राम मिलन वर्मा निवासी परसा दा) परसा अगैय्या थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच व 3 जंगली पुत्र कल्लू निवासी बेचई पुरवा दा) जगन्नाथपुर थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच का नाम प्रकाश मे आया। अभियुक्ता द्वारा पकड़े जाने के दौरान ही जुर्म को इकचाल करते हुए बताया गया कि अनूप वर्मा का दो ढाई साल का लड़का सत्यम अक्सर मानसिक रूप से बीमार रहता है और कभी कभी बेहोश हो जाता है। मेरे द्वारा काफी इलाज कराया गया फिर भी ठीक नहीं हुआ तो तांत्रिक जंगली पुत्र कल्लू के झांसे में आकर अभियुक्तगण अनूप वर्मा एवं चिन्ताराम उपरोक्त द्वारा विवेक वर्मा की नर बलि (हत्या) कर दी। अभियुक्त के निशांदेही पर आलाकत्ल फावड़ा का बॅट घटनास्थल से सटे गेंहू के खेत में व लोहे का फावडा को घटनास्थल के पास दयाराम के मकई के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।

नाम, पता अभियुक्तगण –

1. अनूप वर्मा पुत्र रामकिशुन वर्मा निवासी परसा दा) परसा अगैय्या थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. चिन्ताराम पुत्र राम मिलन वर्मा निवासी परसा दाए परसा अगैय्या थाना को() नानपारा जनपद बहराइच

13. जंगली पुत्र कल्लू निवासी बेचई पुरवा दा जगन्नाथपुर थाना को ) नानपारा जनपद बहराइच

बरामदगी का विवरण-

एक अदद आलाकत्ल लोहे का फावडा व उसका लकड़ी का टूटा हुआ बेट

विवरण पुलिस टीम:-

1. श्री हेमन्त कुमार गौड़ प्रभारी निरीक्षक को) नानपारा बहराइच

2. आनि विनोद सिंह को () नानपारा बहराइच

3. उ0नि०धात्रीशंकर सहाय सिंह को () नानपारा बहराइच

4. मु०आ विकास उपाध्याय को नानपारा बहराइच

5. मु०आ० ऋषि कुमार को) नानपारा बहराइच

6. आरक्षी रविकुमार यादव को) नानपारा बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *