जमशेदपुर : तुलसी भवन में आयोजित तीन दिवसीय नैचुरल थेरेपी कैंप का सोमवार को सुखद समापन हुआ। समापन समारोह में संघ के क्षेत्र प्रचारक राम कुमार जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किये। जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में अरुण तिवारी, खजांची मित्तल, सुभाष चन्द्र मुनका, बसंत खले, बिमल जालान, क्रीड़ा भारती के राजीव चौधरी, भा ज पा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव कुमार आदि भाग लिये। कार्यक्रम में आएं अतिथियों द्वारा सेवाभावी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया गया। इस दौरान अंग वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंट की गई।
सेवा भारती के संजय मिश्रा, राकेश कुमार, प्रदीप चटर्जी, मनोज मिश्रा, अधिवक्ता राजेश सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।
शिविर में लगभग 570 से अधिक लोग शिरकत किये तथा लाभ उठाएं। जिसमें महिलाएं , पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। शिविर में आए लोगों के विशेष आग्रह पर, होली के पश्चात शीघ्र ही दूसरे शिविर के आयोजन पर सहमति बनी।