तुलसी भवन के होली मिलन में साहित्यकारों ने जमकर खेली होली

जमशेदपुर : सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में होली मिलन एवं मासिक ‘ काव्य कलश ‘ (बहुभाषी) सह साहित्यकार सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्सायन ‘अज्ञेय ‘ की जयंती आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी ने किया जबकि संचालन दिव्येन्दु त्रिपाठी ने की । कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने दिया वहीं अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद ने दिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपासना सिन्हा के सरस्वती वंदना से हुई । इसके बाद मंचासीन अतिथिगण अरुण कुमार तिवारी, सुभाष चन्द्र मुनका,विमल जालान, प्रसेनजित तिवारी, ओम प्रकाश अग्रवाल एवं डाॅ. रागिनी भूषण द्वारा माँ सरस्वती एवं साहित्यकार अज्ञेय जी के चित्र पर बारी – बारी से पुष्प अर्पित किया गया। बाद में संक्षिप्त साहित्यिक जीवन परिचय का पाठ डाॅ. संजय पाठक स्नेही’ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान नामचीन रचनाकारों द्वारा होली पर आधारित गीत , कविताएँ पढी गई।
यमुना तिवारी ‘व्यथित, हरि किशन चावला, सविता सिंह ‘मीरा’, प्रतिभा प्रसाद कुमुकुम, सुखबिन्दर कौर, शिप्रा सैनी ‘मौर्या’, प्रेमलता ठाकुर, शिवननंदन सिंह, बलविन्दर सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव , हरेराम राय हंस, राजेन्द्र राज, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, डाॅ. उदय प्रताप हयात, शीतल प्रसाद दूबे, ममता कर्ण आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। देर रात तक चले कार्यक्रम में फगुआ गीतों समेत चैत के गीतों पर साहित्यकारों ने खूब आनंद उठाया।
कार्यक्रम में साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा, डॉ वीणा पाण्डेय भारती, शकुंतला शर्मा, वीणा कुमारी नंदिनी, माधवी उपाध्याय, अशोक पाठक स्नेही, आरती श्रीवास्तव, सुस्मिता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, पूनम शर्मा स्नेहिल, हरिहर राय चौहान, नीलिमा पाण्डेय , सुरेश चन्द्र झा, अनिता निधि, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , उमा पाण्डेय, विमल किशोर विमल, क्षमाश्री दूबे , जितेश तिवारी, भंजदेव देवेंद्र कुमार व्यथित, सूरज सिंह ‘राजपूत’, रीना सिन्हा, ललिता देवी मुनका, सुमंगला पाण्डेय, अरुणा भूषण, विजय भूषण, रीना गुप्ता, संगीता मिश्रा , राजेन्द्र सिंह, अदिति दूबे, प्रदीप चटर्जी, नीलम पेडिवाल, सुदीप्ता जेठी राउत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!