जमशेदपुर : साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘ कथा मंजरी ‘ सह साहित्यकार महादेवी वर्मा एवं भवानी प्रसाद मिश्र की जयंती आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने की जबकि संचालन साहित्य समिति के सदस्य वसंत जमशेदपुरी ने किया । वहीं स्वागत वक्तव्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने दी तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नीता सागर चौधरी के सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा साहित्यकार महादेवी वर्मा एवं भवानी प्रसाद मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुआ ।
कथा मंजरी के इस मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल छह कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त प्रसेनजित तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से दिव्येन्दु त्रिपाठी, जितेश कुमार तिवारी, शकुन्तला शर्मा , महेन्द्र कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।