जमशेदपुर : साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘काव्य कलश’ सह 2857 ई० के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह एवं साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी तथा राहुल सांकृत्यायन की जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन समिति के कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने किया । जबकि स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुस्मिता मिश्रा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीं। विनय कुमार श्रीवास्तव “फूलन जी ” बाबू कुंवर सिंह जी पर काव्यात्मक परिचय प्रस्तुत किया । वहीं वसंत जमशेदपुरी ने माखनलाल चतुर्वेदी तथा अजय प्रजापति ने राहुल सांकृत्यायन का साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में शहर के 40 नामचीन कवियों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिसमें कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , उमा कुमारी, सुनील शैलानी, राजेश चरण, ममता कर्ण , शिप्रा सैनी ‘मौर्या’, शिव नंदन सिंह, लक्ष्मी सिंह, संतोष चौबे, सुदीप्ता जेठी राउत, हरिहर राय चौहान, डाॅ० मीना मुखर्जी, डाॅ० उदय प्रताप हयात, क्षमाश्री दूबे, बलबिन्दर सिंह, विन्ध्यवासिनी तिवारी, शकुन्तला शर्मा, शीतल प्र. दुबे, अनिता निधि, दिव्येन्दु त्रिपाठी, माधवी उपाध्याय, नीलिमा पाण्डेय, वसंत जमशेदपुरी, वीणा पाण्डेय ‘भारती’, कन्हैया लाल अग्रवाल,भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, विमल किशोर विमल, सुस्मिता मिश्रा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’ तथा ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र आदि प्रमुख थे । कार्यक्रम के अंत में पिछले दिनों कश्मीर के पुंछ में हुये आतंकी हमले में शहीद हुए पाँच भारतीय सैनिकों के प्रति दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।