तुलसी भवन में वसंतोत्सव आयोजित, त्रिलोक सिंह व मिहिर बनर्जी हुए सम्मानित।

जमशेदपुर ::सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/ तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में “वसंतोत्सव” कार्यक्रम आयोजित की गई।इस अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध सुर साधक श्री त्रिलोचन सिंह ‘तराना’ एवं संगीत मर्मज्ञ श्री मिहिर बनर्जी को ” सारस्वत कला साधक शिरोमणि सम्मान – २०२३” से नवाजा गया । जिसके अन्तर्गत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं ₹ ११०००/- (ग्यारह हजार रुपये ) की नगद राशि प्रदान की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विमल जालान ने दिया । मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में अरका जैन विश्वविद्यालय के निदेशक अंगद तिवारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पुष्पार्पण तथा राजेन्द्र राज के सरस्वती वंदना से हुई ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम के दुसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत “साधो ऐसो ही दिन जात / काको नाम पतित पावन जग / राम का गुणगान करिये” पंकज झा की मधुर भजन प्रस्तुति से सभागार वसंतोत्सव के रंग में रंग गया । उन्होंने राग भैरवी, राग हमीर, राग विहाग, ख्याल , टप्पा और डाॅ. सनातन दीप ने राग देश, राग भीम प्लासी, ठुमरी एवं राग दरबारी में भजनों की प्रस्तुति दी । वहीं सनत सरकार, अशोक दास, शाहिद अनवर, संतोष राय तथा अभिजीत ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर संगत कियें । इसके पश्चात ‘रागिनी म्यूजिक अकादमी’ के कलाकारों द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये गयें।
इस अवसर पर मुख्य रुप से यमुना तिवारी ‘व्यथित’ , डाॅ. अजय कुमार ओझा, डाॅ रागिनी भूषण, डाॅ. शकुन्तला पाठक, अशोक पाठक ‘स्नेही’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , सुरेश चन्द्र झा , नीता सागर चौधरी , मंजू ठाकुर, प्रकाश वदन मेहता, वरुण कुमार, ममता सिंह, वसंत जमशेदपुरी, बलबिन्दर सिंह , जितेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!