लखनऊ
त्रिवेणी वस्त्र बैंक अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ की ओर से बैंक के संचालक और संस्थापक रामानंद सैनी ने रामनवमी के दिन कृष्णा नगर, आलम बाग और सरोजिनी नगर में 900 पैंट और शर्ट मजदूरों को वितरित किए l सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मंजू सैनी
और बेटा ईशांत सैनी के साथ सैकड़ों मजदूरों को नए और पुराने वस्त्र वितरित किए जाने के बाद उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कपड़ो की जरुरत हो वे कभी भी, किसी भी समय त्रिवेणी वस्त्र बैंक सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ से प्राप्त कर सकते हैं l
अधिवक्ता मंजू सैनी ने गरीबों को वस्त्र दान करते हुए कहा कि हमें हर त्यौहार में बच्चों और महिलाओं के साथ वस्त्र वितरित करते हुए मनाना है l खासकर गरीब बच्चों और महिलाओं के साथ l जिसका मैं पूरा प्रयास करती हूँ l मैंने अपने बेटे ईशांत सैनी को भी समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है l इस प्रकार मेरा पूरा परिवार समाज सेवा को समर्पित है l जिसमें टीम के साथी डॉ अरुण कुमार, उपाध्यक्ष श्री ओ पी गुप्ता, महासचिव सुनील पाल, सचिव लाल सिंह पाल, संरक्षक राम करन पाठक, राम सिंह यादव, अधिवक्ता सागर सिंह, मंजू गुप्ता, हरनाम सिंह, मधु अवस्थी का भी योगदान रहता है l रामानंद सैनी ने बताया कि अब हमे पूरे लखनऊ से वस्त्र प्राप्त होने लगे हैं l आगे भी हम शहर वासियों से इसी प्रकार की उम्मीद करते हैं l