थाना इंदरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण

कन्नौजः पुलिस अधीक्षक कन्नौज, कुँवर अनुपम सिंह द्वारा थाना इंदरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, आर्डर बुक रजिस्टर से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।

आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

महिला आरक्षियों को ब्रीफ किया गया तथा थाना पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

लंबित विवेचनाओं के अतिशीघ्र निस्तारण तथा वांछित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना क्षेत्र के शेष मुख्य चौराहों सार्वजनिक स्थानों में अतिशीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए
थाना पर निर्माणाधीन भवन रिसेप्शन एवं बेरिक) का निरीक्षण किया गया।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *