दान पुण्य ,कन्या भोज और भंडारों के साथ कानपुर में भी हुआ नवरात्र का धूमधाम से समापन

राम नवमी और जवारा जुलूसों की भी रही भरमार
सुरक्षा के भी रहे कड़े इंतजाम

सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां नवरात्रि के आखिरी दिन गुरुवार को जहां तपेश्वरी देवी मंदिर थाना फीलखाना, बारादेवी मंदिर थाना जूही, छिन्न मस्तिका मंदिर शिवाला, वेष्णों देवी मंदिर बर्रा थाना बर्रा, काली मठिया मंदिर शास्त्रीनगर, जंगलीदेवी मंदिर किदवईनगर, चन्द्रिका देवी मंदिर थाना रायपुरवा, काली मंदिर बंगाली मोहाल, बुध्दा देवी मंदिर मनीराम बगिया,फूलमती मंदिर जनरलगंज,शीतला माता मंदिर चौक, आशा देवी मन्दिर, थाना कल्यानपुर के सामने और वैभव लक्ष्मी मन्दिर थाना फीलखाना आदि मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। वहीं रामनवमी पर जुलूसों की भी भरमार रही।
आज यहां घरों के साथ ही जगह – जगह पर कन्या भोजों और भंडारों के आयोजन व दान पुण्य के साथ नवरात्रि वृत का समापन किया गया। इस अवसर पर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों की तरह रतनलाल नगर ,दबौली ,गुजैनी आदि में भी विजय लक्ष्मी की अगुवाई में अनुराग ,नेहा और सुबोध, शिवांगी शालू बाजपेई आदि ने भी कन्याओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया।
वहीं दूसरी ओर श्री राम नवमी महोत्सव समिति श्री राम लला मंदिर रावतपुर ,श्री राम नवमी उत्सव कमेटी और श्री रामनवमी महोत्सव समिति प्रयाग नरायन शिवाला आदि की ओर से भी विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई। इसी तरह से अन्य इलाकों में भी शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी सतर्क रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!