जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन एवं टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी की कमिटी मेम्बर लवी शर्मा के पति संजीव शर्मा नहीं रहे।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत थे; इलाज के क्रम में आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को ब्रेन स्ट्रोक होने के कारण लगभग 45 वर्ष के अल्पायु में सुबह 9 बजे वे दुनिया को अलविदा कह गए।
उनके असमय मृत्यु पर टाटा मोटर्स अस्पताल के कर्मचारी एवं टाटा मोटर्स यूनियन व टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं।
उनका दाह संस्कार आज स्वर्णरेखा घाट में किया गया जहां यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत काफी संख्या में लोगों की जूटान रही।
बताया जा रहा है कि संजीव शर्मा पेशे से कपड़ा व्यवसायी थे जिन्होंने अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र एवं पुत्री छोड़ गए।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।