दुबई की यात्रा कैसे करें- रामानंद सैनी

दुबई की यात्रा कैसे करें –
मित्रों, अगर आप ने पहले कभी विदेश यात्रा नहीं की है और अगर दुबई के अलावा किसी अन्य देश की यात्रा की है तो अच्छी बात है l मैं आज आपको दुबई की यात्रा के बारे में विस्तार से बताना चाहूंगा l दुबई संयुक्त अरब अमीरात का एक अमीरात यानी राज्य है l य़ह कोई देश न हो करके एक मुस्लिम बाहुल्य स्टेट है या यूं कहें मुस्लिम राज्य हैं l जो रेगिस्तान में बसा होने के बाद भी बहुत सम्पन्न है l यहां की इमारते, बीच, डेजर्ट सफारी, मेट्रो और माल आपको बरबस ही आकर्षित करते हैं l यहां पर जाने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात बनवाने पड़ेंगे l सबसे पहले आपको पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी l उसके बाद आपको वीजा बनवाना होगा l दुबई का टूरिस्ट वीजा 7000 से लेकर के ₹8000 तक में 1 महीने का मिल जाता है l इसे आप दिल्ली जाकर के वहां के दूतावास में अप्लाई करके स्वयं बनवा सकते हैं या किसी एजेंट से भी बनवा सकते हैं l अगर आपके पास सारे कागज हैं तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं l वीजा बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट, दुबई के होटल की बुकिंग रसीद और हवाई जहाज की टिकट की जरूरत पड़ेगी l दुबई में होटल 3000 से लेकर के 10000 तक की कीमत वाले मिल जाएंगे l यह आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप कैसा होटल चाहते हैं l इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं l जहां तक टिकट का सवाल है तो विभिन्न शहरों से अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है l जितनी देर में आप टिकट बुक करेंगे उतना ही टिकट महंगा मिलेगा l इसलिए जाने के पहले 1 महीना या 15 दिन का समय लेने के बाद ही टिकट बुक करें तो कुछ सस्ता हो सकता है l अमूमन दुबई का टिकट जो आबू धाबी का भी हो सकता है 14000 से लेकर के 20000 के मध्य मिल जाता है l यह रेट्स अलग-अलग हवाई जहाज के अलग अलग हो सकते हैं l दिल्ली से हवाई जहाज द्वारा आबू धाबी तक पहुंचने का समय लगभग 3:30 घंटे का होता है l आबू धाबी से बस के द्वारा 2 घंटे में दुबई पहुंचा जा सकता है l अगर आप अकेले न जाकर ग्रुप के साथ जाना चाहते हैं तो कुछ सस्ता हो सकता है l दुबई में 1 सप्ताह तक घूमने लायक बहुत सुंदर सुंदर जगह हैं l जहां पर बहुत कुछ देखने लायक है l अमूमन दिल्ली से दुबई तक का टूर पैकेज 1 सप्ताह का 80000 से लेकर के 100000 तक के मध्य का होता है l अभी जल्दी में आईआरसीटीसी ने 90000 का पैकेट लांच किया था l जिसमें सब कुछ था l कुछ प्राइवेट ट्रैवल्स एजेंसी आपको 80000 का पैकेज देंगी l उसमें होटल में सुबह नाश्ते के लिए कहेंगी और लंच व डिनर आपको अपने पैसे से करना होगा l इसके अलावा बुर्ज खलीफा, स्काई व्यू, म्यूजियम और सेवन स्टार होटल का टिकट आपको अपने पैसे से लेना होगा l कोई भी पैकेज इन स्थलों का टिकट उसमें शामिल नहीं करता l जिनका खर्च लगभग 600 दिरहम होता है l हां, पैकेज में आपको क्रूज़ की सवारी के साथ भोजन, डेजर्ट सफारी के साथ रात का भोजन सम्मिलित होता है l बाकी जगहों पर जहां भी आप को घुमाना होगा तो ट्रेवल एजेंसियां खुद ही आपको घुमाएंगी l इस प्रकार अगर आपको दुबई घूमने जाना है तो लगभग ₹100000 की व्यवस्था करें l वहां की मुद्रा दिरहम है l जो भारत में लगभग ₹23 से के बदले में 1 दिरहम प्राप्त होता है l अगर आप अकेले अपने ऊपर खर्च करना चाहते हैं तो 1 सप्ताह के लिए 1000 दिरहम पर्याप्त है l अगर कुछ खरीदना चाहते हैं जैसे मोबाइल, सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि तो उसकी कोई सीमा नहीं है l उपरोक्त सारा सामान भारत की तुलना में वहां पर सस्ता मिलता है l जिसका कारण वहां पर टैक्स का फ्री होना है l वैसे अगर आपको सस्ते में और अच्छी तरीके से दुबई घूमना है तो flying Leader ट्रैवेल एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं l इनसे अच्छा और कोई नहीं घुमा सकता है l अभी भी अगर आपको कुछ समझ में न आया हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं l रामानंद सैनी, लखनऊ, 9336472080

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *