थाना मोतीपुर
आज दिनांक 23/01/2023 को समय करीब दिन में 11 बजे ग्राम झाला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच अन्तर्गत जानजहाँ पत्नी शब्बीर के घर पर उनकी बेटी निशा गैस सिलेंडर पर दूध गरम कर रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से मकान ध्वस्त हो गया। जिसमें दब कर निशा पुत्री शब्बीर की मृत्यु हो गई और दो से तीन लोग घायल हो गये तथा अगल बगल के तीन घर छतिग्रस्त हो गए हैं। घायलों को सी एच सी मिहीपुरवा मोतीपुर एम्बुलेंस से भेजवाया गया है। फौती सूचना दर्ज कर मृतका के शव का पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कारवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
प्रभारी निरीक्षक
थाना मोतीपुर
जनपद बहराइच