देर से सही पर जागे लोग : क्षेत्र के समुचित विकास के लिए हुआ महा ग्राम सभा सलगाझरी – गोविंदपुर सड़क के लिए सांसद पर दवाब बनाने की बनी सहमति

जमशेदपुर : सलगाझरी श्मशान भूमि के संपूर्ण विकास एवं सुरक्षा को लेकर सलगाझरी फुटबॉल मैदान में महा ग्राम सभा आयोजित की गई। जिसमें जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिंहा , जिला परिषद सदस्या कुसुम पूर्ति , कालीमाटी पूर्वी के मुखिया प्रभुराम मुंड़ा , अज मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिमल बैठा , समाजसेवी परमानंद सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश सिंह , श्रीराम मुखी , संतोष महतो , मुखिया सुनीता नाग , भाजपा परसूडीह मंड़ल अध्यक्ष त्रिदेव चट्टोराज , मुखिया शोमी केराई , तुलसी महतो , मंगल पात्रो , सौरभ राहुल सिंह , गोविंदपुर के मुखिया रंजीत सिंह, भाजपा नेत्री नीलू मछुआ, संजय सिंह, गणेश दास , मनोज दास, धन सिंह मुंडा, अजय कुमार सिंह, मजिस्टर शर्मा, अमित कुमार, डोमन मुंडा, नरेश रजक, श्याम गोप, द्रोपदी मुंडा, नंदकिशोर सिंह, दिवाकर सिन्हा, अशोक सिन्हा, गणेश राम शांडिल, सीमा मुंडा, निमाई हेंब्रोम, सुनील सांडिल राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामप्रवेश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

इस आम सभा में प्रस्तावित शव दाह गृह के सफल संचालन के लिए पारदर्शी समिति के गठन पर जोर दिया गया। बताया गया कि आगामी बैठक में प्रबुद्ध लोगों , जन प्रतिनिधियों , सरकारी अधिकारियों समेत समाज के हर वर्ग से लोगों को समिति में शामिल किया जाएगा ताकि सबों प्रतिनिधित्व से शव दाह गृह का सफलतापूर्वक संचालन हो सके। इस महा ग्राम सभा में सोपोडेरा, सारजमदा, परसुडीह, बारीगोड़ा, बामनगोडा, राहरगोड़ा, गोविंदपुर, शंकरपुर, लोको कॉलोनी, जेम्को बस्ती , मछुआ बस्ती, सलगाझरी , कृष्णानगर, जोजोबेड़ा आदि क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया।
ग्राम सभा में निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गयें।
1. सलगाझरी रेलवेअंडर ब्रिज से लेकर टेल्को साउथ गेट तक पक्की
सड़क का निर्माण कराया जायें साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाया जायें । इसके लिए आस – पास स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से वार्ता करने की सहमति बनी।
2. सालगाझरी रेलवे क्रॉसिंग से बारीगोडा होते हुए गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण कराने के लिए क्षेत्र के सांसद से जल्द मुलाक़ात करने की सहमति बनी।
3. गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए, सारजमदा , सोपोडेरा, परसुडीह, मकदमपुर, शंकरपुर, बामनगोड़ा, बारीगोड़ा आदि क्षेत्रों में पाइप लाईन बिछाने के दौरान खोदे गए गड्ढ़ों को नहीं भरने एवं पाइप लाइन के लिकेज आदि को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की । पेयजल आपूर्ति विभाग से जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा तथा ठोस कार्रवाई की मांग करेगा‌ ।
4. शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी स्वास्थ्य सेवा से महरूम है। ऐसे में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र श्मशान भूमि के पास स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके समुचित पहल की बात कही गई।
5. टाटा पावर प्लांट के फ्लाई एश से पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है। जिसे रोकने के लिए प्रतिनिधि मंडल कंपनी प्रबंधन से भेंटवार्ता करेगा।
6. सलगाझरी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र टिकट बुकिंग काउंटर खुलवाने एवं समुचित यात्री सुविधा बहाल कराने के लिए सांसद से संपर्क स्थापित करने की सहमति बनी।
ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि सरकारी अधिकारी के देखरेख में श्मशान घाट संचालन समिति बनेगा, जिसमें सबों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने क्षेत्र के जर्जर सड़क के निर्माण के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दीं ।
बैठक में स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश समिति के संयोजक राम सिंह मुंडा ने किया । उन्होने श्मशान भूमि के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह श्मशान भूमि सार्वजनिक था, सार्वजनिक है और सार्वजनिक ही रहेगा ‌ कोई इसे अपना निजी संपत्ति ना समझे ।
बैठक का संचालन समिति के संयोजक प्रकाश शांडिल एवं बबलू करूआ ने संयुक्त रूप से किया। जबकि अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत के मुखिया प्रभु राम मुंडा ने की।

( जमशेदपुर से पत्रकार दीपक कुमार की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!