संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर धड़ल्ले से खुले में मांस मछली की विक्री होने से आवागमन में लोगों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्कूल के निकट भी इनकी विक्री होती है खुले में कट रहे मांस को देखकर असहज स्थित का सामना करना पड़ता है। जनहित में लोगों ने खुले में इसकी बिक्री रोकने की मांग की है।