गायत्री महायज्ञ में विश्व कल्याण के लिए दी गई आहूति
लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रविवार को धर्मसिंहवा में स्थित श्रीराम जानकी कुटी पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का शुभारंभ गायत्री परिवार के साधकों द्वारा गायत्री मंत्र व गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।विश्व कल्याण के लिए यज्ञ भगवान को वेद मंत्रों से विशेष आहुति प्रदान की गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला युवा संयोजक राजमणि शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे शास्त्रों में लिखा है कि गायत्री मंत्र के समान कोई मंत्र नहीं है सभी लोगों से निवेदन किया कि गायत्री महामंत्र को अपने जीवन में उतारें जिससे उनके और उनके परिवार को सद्बुद्धि मिलें और भविष्य उज्जवल बने।मंच पर गायत्री परिवार के सुरेंद्र दूबे व गिरिजेश पति त्रिपाठी ने कर्मकांड संपन्न कराया। यज्ञ में मुख्य यजमान परदेशी, रामनयन सैनी, शोभनाथ, कृष्ण चंद्र पटवा, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नी रही। कार्यक्रम में हरीराम राय, हरिशंकर दूबे,पवन जायसवाल, बृजेश चंद्र त्रिपाठी,अजय मध्देशिया, अजीत निषाद, डॉ सर्वेश्वर पांडेय, घनश्याम वर्मा, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश पांडेय,भदेश्वर पांडेय सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने भाग लिया।