धर्म, राष्ट्र व मानवता की सेवा के लक्ष्य से संपन्न की गई महा आरती

संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार

उन्नावः योगीराज श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव महराज जी के दिशा निर्देशन में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में कस्बे के

एक गेस्ट हाउस में माँ ,गुरुवार जी के जयकारों के माध्यम से माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा जी की आरती संपन्न की गई जयकारे वैष्णवी चौरसिया ,

ज्योति यादव ने लगवाये कार्यक्रम का संचालन योगेश कटियार ने किया कार्यक्रम समापन के उपरांत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सचान ने बताया कि

जनकल्याण से ही आत्म कल्याण संभव है इसलिए परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी सतगुरु देव भगवान ने समाज को जो तीन धाराएं प्रदान की हैं धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा, और मानवता की सेवा इन पर चलने की आवश्यकता है

धर्म रक्षा के लिए पावन पवित्र सिद्धाश्रम धाम दिया मानवता की सेवा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन दिया राष्ट्र रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया संगठन का संगठन का मुख्य उद्देश्य- नशा- मांस, भय -भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद,

छुआछूत संप्रदायिकता से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करना है महिला संगठन शाखा की उपाध्यक्ष सत्यवती पाल ने साधना के विषय में उपस्थित मां भक्तों को जानकारी दी अंत में आए हुए सभी मां भक्तों का तहसील अध्यक्ष नीरज कटियार ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में सैकड़ों

मां भक्तों ने सामूहिक आरती का लाभ प्राप्त करते हुए शक्ति जल और प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित लालजी चौरसिया, दुर्गेश द्विवेदी, रमन पाल,

किशन लाल पाल, किशन कठेरिया, राम कुमार, दीक्षित, उदय नारायण सचान, रवि शंकर गुप्ता, श्रवण कुमार, प्रदुम सचान,छोटेलाल,सतीश चंद प्रजापति, संतोष चौरसिया, इंद्रनारायण , सत्यवती पाल , श्रीमती ,शशि चौरसिया, नीरज कटियार, मनीषा कटियार, सीता चौरसिया, कुमकुम कटियार, नीलम, बीना सचान आदि सैकड़ों मां भक्त उपस्थित रहे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *