अलीगंज– नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा वाशिन्दों के लिए कूडेदान का वितरण किया गया। प्रत्येक परिवार को डस्टविन दिए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने नगरवासियों से नगर को स्वच्छ बनाने की अपील की।
नगर पालिका परिषद अलीगंज नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है। इसीक्रम में पालिकाध्यक्ष सुनीता गुप्ता की पहल पर प्रत्येक घर को कूडादान देने के उददेश्य से साढे तीन हजार से अधिक डस्टविनों को खरीदा गया है। यह डस्टविन प्रत्येक घरों में बांटे जाएंगे।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना का उददेश्य यह है कि घरों में निकलने वाला कूडा एक जगह पर एकत्रित हो सके और मोहल्ले पर जाने वाले सफाई कर्मचारी की गाडी में डाला जा सके। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कूडा एक ही स्थान पर डालें और सफाई कर्मचारी का सहयोग करें।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश