नगर पालिका बांगरमऊ द्वारा ई-रिक्शा चालकों की वसूली रोकने के संबंध में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार बांगरमऊ को दिया ज्ञापन

मोहम्मद इरफान खान/नवयुग समाचार

उन्नावः तहसील बांगरमऊ के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तहसीलदार के माध्यम प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने कहा कि कस्बा बांगरमऊ गरीब बेसहारा लोग परिवार पालने के लिए ई रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ई रिक्शा मजदूर व गरीब लोगों द्वारा ऋण लेकर सवारियां ढो कर अदा करते हैं और उसी में गुजर-बसर करते हैं।

नगर में रिक्शा चालक पांच व ₹10 पर सवारी बैठाकर मेहनत करके मुश्किल से घर की जीविका चला पाते हैं इसलिए नगर पालिका द्वारा नियम विरुद्ध अवैधानिक तरीके से ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली करवा रहे हैं ई रिक्शा चालक पड़ाव नियम के अंतर्गत नहीं आते नगरपालिका बांगरमऊ को ई रिक्शा चालकों का वसूली से कोई अधिकार नहीं है पड़ाव अड्डे पर बैठे लोग ई रिक्शा चालकों से बदतमीजी करते हैं तथा डंडे लेकर वसूली करते हैं इसलिए श्रीमान जी से निवेदन है कि अवैध वसूली ई रिक्शा चालकों से रोज रोककर गरीब मजदूरों को न्याय दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!