नवनिर्वाचित पालिका ध्यक्ष को दिलायी शपथ!

अलीगंज!नगर पालिका व नगर पंचायत के जीते हुए प्रत्याशियों की उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौपने से पूर्व् उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

वही नगर के वार्डो से नवनिर्वाचित सभासदों को भी शपथ दिलवाकर उन्हें वार्ड की जिम्मेदारी सौपी गयी। अलीगंज नगर पालिका से भाजपा की विजयी प्रत्याशी सुनीता गुप्ता पत्नी स्व: सन्दीप गुप्ता ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम एस एस रिसोर्ट पर आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम राजनेतिक गणमान्य नागरिक व जनता के लोग व नवनिर्वाचित सभासद मौजूद रहे।

शुक्रवार को हुए अलीगंज में शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित पालिका ध्यक्ष सुनीता गुप्ता को उपजिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने पद व गोपनीयता की दिलवायी और फूल मालाओं से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। वही नगर के 25 वार्डो से नवनिर्वाचित वार्ड सभासदों को भी पद की शपथ दिलवायी गयी।

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत विधायक सत्यपाल सिंह राठौर अवधपाल सिंह यादव सीओ सुधांशु शेखर डॉ अशोक रत्न शाक्य आशीष राजपूत लोकपाल सिंह मनोजकुमार रामू सागर बाबी गुप्ता रामप्रकाश शरद आमोद आर्य विनोद आर्य गोपाल शर्मा विशाल गुप्ता विकास गुप्ता राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे वही पूरा हाल में हजारों की तादात में भीड़ मौजूद रही। वही कार्यक्रम स्थल के आस पास भारी जनसमूह मौजूद रहा

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश
9411998057

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *