संतकबीरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों में तैनात पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ न्यायालय सभागार में बैठक लिया। बैठक का संचालन जिला प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने किया।
जिला जज ने सभी वॉलिंटियर से एक-एक करके उनके कार्यों की समीक्षा किया तथा आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा विधिक सहायता देने हेतु निर्देशित किया। सचिव विकास गोस्वामी ने बताया की जनपद के निचले एवं कमजोर तबके के व्यक्तियों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवा प्रदान लेने हेतु कई विभागों में पैरा लीगल वॉलिंटियर प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो अपने अपने कार्य स्थल पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार आम जनमानस को विधिक सेवा प्रदान करते रहेंगे। वॉलिंटियर बाल श्रम, बाल अधिकार, बच्चो एवं लड़कियों की तस्करी, आपसी विवाद, वैवाहिक विवाद इत्यादि के बारे में पता चलने पर जिला प्राधिकरण को सूचित करेंगे। जिला जज ने वॉलिंटियर को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जोकि दिनांक 09 सितंबर 2023 को आयोजित होगी, के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कार्यालय लिपिक राम भवन चौधरी, अरविंद कुमार राय, बलदेव, शैलेंद्र प्रताप, मु० जावेद खां, अनिल कुमार राय, त्रिलोकी, गंगाराम गुप्ता, मनीष कुमार वर्मा, अफराक अहमद, स्वरेंद्र कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, प्रियंका, मंजू रानी शर्मा, फिरदौस फातिमा, मुलायम एवं कार्यालय से जयशंकर, राहुल, श्याम नारायण उपस्थित रहे।