आकाश मिश्रा
बहराइच
रिसिया ब्लॉक के मोहम्मद पुर खुर्द ग्राम स्थित मुख्य सड़क किनारे नाली निर्माण व मरम्मत कार्य में काफी अनियमितता बरती जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार नाली निर्माण कार्य में जमीन की ढलाई नहीं की गई है। कुछ स्थानों पर ढलाई कर नाली निर्माण कार्य में लीपापोती की गई है। ईंट की गुणवत्ता काफी निम्न स्तर की है। नाम नहीं छापने की शर्त पर निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने बताया कि बालू-सीमेंट के मिश्रण से नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही लोगों ने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है। इसी मुख्य रास्ते पर से रोजाना लोगों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु किसी भी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान इस ओर नहीं जाता।
ग्रामीणों ने किया विरोध
गांव निवासी रियासत खां,राकेश मौर्या,राजेश भारती,तिलक राम मौर्या,इलियास, शहजाद खां, सुकाई,फूलमती,बिंदु आदि के अनुसार पंचायत के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसका हम लोग विरोध करेंगे अगर सही काम नहीं होगा तो नहीं होने देंगे नाली निर्माण कार्य। नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त कार्य नही करने पर पैसे की निकासी पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांगा की है।
बिना सूचना बंद रहा विद्यालय
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर खुर्द ब्लॉक रीसिया स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद खुर्द में ना तो विद्यालय खुला मिला और ना ही विद्यालय में कोई कर्मचारी देखने को मिला विद्यालय में मौजूद एक महिला ने बताया मास्टर साहब अभी गए हैं। जब उनके जाने का समय पूछा तो बताया कि बरसात की वजह से आज जल्दी चले गए हैं। विद्यालय में लगे डिस्प्ले बोर्ड को देखे तो उसमे जिला अधिकारी का नाम शंभू कुमार लिखा है जबकि समयानुसार मौजूदा डीएम की पद पर तैनात मोनिका रानी है। जब डिस्प्ले बोर्ड इस तरह है तो विद्यालय व्यवस्था आखिर कैसी होगी। शिक्षा व्यवस्था में इतना बदलाव होगा शायद सोचा नही होगा।
ग्राम पंचायत अध्यक्ष की जानकारी के बगैर हो रहा नाली निर्माण कार्य
ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ग्राम पंचायत में जो नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है मेरी जानकारी में नहीं है। सुनने में आया है की मोहम्मदपुर खुर्द में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है किसी बाहरी ठेकेदार से करवाया जा रहा है।
वही ठेकेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास ग्राम प्रधान का नंबर नही है मुझे प्रधान ने एक बार कार्य स्थान बता दिया था उसी हिसाब से काम पूर्ण किया जा रहा है जिसमे कुछ काम नया निर्माण का है और कुछ मरम्मत का कार्य है मेरी सेक्रेटरी साहब से सीधी बात चीत है। वही ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि नाली निर्माण कार्य बिना ग्राम प्रधान की जानकारी के नही हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जो काम बिना ग्राम प्रधान की जानकारी के हो रहा है उसका भुगतान कैसे किया जाएगा।