.कांग्रेस सपा और बसपा की सरकारों पर लगाया कानपुर की उपेक्षा का भी आरोपउत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना– सीएम योगी बोले, कानपुर में नो कर्फ्यू, नो दंगा, यहां बस उत्सव का माहौल, सुनील बाजपेई
कानपुर। कल 11 मई को यहां होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव में बाजी मारने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है।इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को कानपुर पहुंचे और आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने मेयर समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी जिताने की जोरदार अपील की |
यहां कानपुर के उस्मानपुर स्थित कॉमर्शियल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेयर प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय समेत सभी पार्षदों और नगर पंचायत के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से अपना भाषण शुरू किया।
अपने संबोधन में कानपुर महानगर की एक अलग पहचान और उसकी गिनती बड़े औद्योगिक नगर के रूप में करते हुए आरोप लगाया कि पिछली सरकार सपा, बसपा और कांग्रेस ने कानपुर की उपेक्षा की। सीएम ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे नंबर पर है. जिसमें उत्तर प्रदेश और कानपुर का प्रमुख योगदान है |
मुख्यमंत्री योगी ने आगे अभी कहा कि कानपुर पहले कर्फ्यू के लिए जाना जाता था. लेकिन आज कानपुर में एयरपोर्ट का उदघाटन करने जा रहे हैं ।कानपुर की कनेक्टिविटी से कानपुर की प्रोड्क्टविटी भी बढ़ी है। सपा की सरकार के समय कानपुर में कट्टे बनते थे।
अब डिफेंस कॉरिडोर तैयार हो रहा है. नए उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाने में 6 साल में बहुत आयोजन हुए है।उन्होंने कहा कि अब कानपुर शहर में नो कर्फ्यू, नो दंगा और कोई उपद्रव नहीं है।
शहर में सिर्फ उत्सव का माहौल है।कानपुर में नया टर्मिनल बनने जा रहा है, जिसका उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा ।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरी दुनिया की वायू सेवाओं से कानपुर की कनेक्टिविटी मिलेगी।सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 5 एयरपोर्ट हैं।
काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण किसी से छुपा नहीं है।
उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर नगर के अंदर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर के 22 हजार गरीबों को आवास देने का काम किया है।
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना चल रही।अपने संबोधन के अंत में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की जनता से मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला पाण्डेय को वोट करने की अपील करते हुए ट्रिपल इंजन सरकार बनवाने की भी बात कही।