निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए वस्तुओं के किराये की दरें हुई निर्धारित

बहराइच । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च के लिए विभिन्न वस्तुओं की किराये की दरों का निर्धारण कर दिया गया है। चुनावी खर्च पर हुए व्यय का आगणन करने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गयी दर सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित भी कर दी गयी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयार सूची का विवरण देते हुए बताया कि टीन शेड कम्पलीट (बल्ली फ्रेम पर) रू. 8/वर्ग फुट, टीन इनक्लोज़र रू. 3/वर्ग फुट, बैरियर साधारण रू. 125/नग, बैरियर जिकजैक रू. 80/प्रतिनग, बैरिकेटिंग (3 बल्ली) रू. 14/रनिंग मी., बैरिकेटिंग (4 बल्ली) रू. 16/रनिंग मी., बैरिकेटिंग (2 बल्ली) रू. 7/रनिंग मी., बैरिकेटिंग (5 बल्ली) रू. 15/रनिंग मी., मचानबल्लीपर रू. 900/नग, पण्डाल मय परदा, मैटिंग कम्पलीट(15×15फुट) रू. 3/वर्ग फुट व (30×30फुट) का दर रू. 3/वर्ग फुट, वाटर प्रूफ पण्डाल मय परदा तथा मैटिंग कम्पलीट (15×15फुट) रू. 4/वर्ग फुट व (30×30फुट) का दर रू. 5/वर्ग फुट निर्धारित है।
कुर्सी सादी रू. 4/अद्द, कुर्सी फैन्सी रू. 5/अद्द, वाशबेसिन रू. 18/नग, सोफा सेट मय सेन्टर टेबिल रू. 350/नग, डायस रू. 6/नग, दरी रू 8/नग, जेटमैट रू 30/वर्ग फुट, कनात रू 30/वर्ग फुट, मेज मय मेज़पोश व मेज़बार्डर सहित कम्पलीट रू. 15/नग, मेजपोश 6×6फुट रू. 8/वर्गफुट, जग रू. 0.30/नग, गिलास कॉच का पानी हेतु (छः अदद मय छीका) रू. 8/नग, बाल्टी रू. 1/नग, ट्रे रू. 1/नग, ड्रम रू. 11/नग, तख्त रू. 16/नग, नाद रू. 11/नग, टिन टॉयलेट रू. 80/नग, लोहे की जाली (बरफी) (चौड़ाई 04 फिट) रू. 8/वर्ग फुट, माईकसेट तार व केबिल सहित कम्पलीट रू. 95/नग, अतिरिक्त हार्न रू. 32/नग, लाइन माइक हेतु तार रनिंग मीटर रू. 6/रनिंग मी., टीन की बाउण्ड्री उॅचाई 8 फिट रू. 53/प्रति रनिंग मीटर , पानीजार रू. 26/नग, पानी पीने का मोटे कागज का डिस्पोज़ल ग्लास रू. 53/सैकड़ा, त्रिपाल 12×18 वर्ग फिट रू. 79/नग, 40 बोरी का बालू मोर्चा रू .515/नग तथा सेन्टर माईक सिस्टम कार्डलेस माईक तार सहित रू. 320/नग निर्धारित है।

लाउडस्पीकर सेट एम्प्लीफायर, तार माईक सहित कम्पलीट रू. 210/नग, पेट्रोमैक्स गैस सिहत रू. 105/नग, इमरजेन्सी लाईट रू. 21/नग, बल्ब 100 व 200 वाट रू. 5/नग, हाइलोजन रू. 16/नग, सोडियमलाइट रू. 26/नग, ट्यूबलाईट रू. 11/नग, कूलर रू. 53/नग, पैडिस्टलफैन रू. 26/नग, सीलिंग फैन रू. 42/नग, एक्सटेंशन बोर्ड मय फ्यूज़स्वीच तार सहित रू. 16/नग, मेनलाइन मोटी केबिल रू. 13/प्रतिदिन रनिंग मीटर, जनरेटर 40 किलोवाट रू. 1155, 05 किलोवाट रू. 500, 60 किलोवाट रू. 2100 व 7.5 किलोवाट रू. 630/नग प्रतिदिन, वेटर (सर्विस मैन) मज़दूर रू. 368/व्यक्ति, बर्फ सिल्ली रू. 210/नग, फर्श मैटिंग रू. 2.00/वर्गफुट, पर्दा 12×18 वर्गफुट रू. 26/नग, वारपाई रू. 16/नग, गद्दा रू. 16/नग, चादर व तकिया रू. 8/नग, मेनबोर्ड रू. 221/नग, विण्डो ए.सी. 1.5टन केबिल, स्टेपलाईज़र व फिटिंग सहित रू. 525/नग तथा 2.0 टन क्षमता के लिए रू. 630/नग, हैलीपैड बिना ईट सोलिंग रू. 10500/अद्द व (20मी.×20मी.) (ईट सोलिंग वाला जिसमें ईट की लाग की मात्रा 35 प्रतिशत हैलीपैड की लागत में शामिल की गयी है, क्योकि इन ईटों का पुनः प्रयोग अन्य कार्यों में किया जा सकता है) रू. 84000/नग निर्धारित है।
हैण्डबिल 52 जी.एस.एम. शीट पर (18×22 इंच) 1/8 सिंगल कलर के लिए रू. 341/हजार, (18×22इंच) 1/8 फोर कलर के लिए रू. 1029/चार हज़ार, 1/10 सिंगल कलर के लिए रू. 315/हज़ार व 1/10 फोर कलर के लिए रू. 945/हज़ार, झण्डा रंगीन (05×8 इंच) रू. 15/अद्द व (10×15इंच) रू. 24/अद्द, बिल्ले प्लास्टिक रू. 945/हज़ार, स्टीकर 5.5×9 एक कलर रू. 3/नग, होर्डिंग्स (20×10फीट) लकड़ी के फ्रेम के लिए रू. 3150 व लोहे के फ्रेम के लिए रू. 5880/अद्द, बैनर फलैक्स (12×3फुट), (9×3फीट) के लिए रू. 13/फुट, बैनर कपड़ा (03×0.50 मी.) रू. 315/पीस, फ्री साइज़ टोपी काटन रू. 21, गमछा रू. 105 दर निर्धारित है।

इसी प्रकार प्लास्टिक के झण्डे रू. 16/नग, कटआउट लकड़ी (6×3 फीट) रू. 284/अदद, ए-4 साइज़ के कागज़ पर छपाई रू. 210/हज़ार, बड़े पोस्टर (18×22इंच) रंगीन रू. 6/नग, लड्डू रू. 7/पीस, समोसा रू. 8/नग, चाय रू. 7/नग व कॉफी रू. 13/नग, लंच पैकेट सामान्य रू. 42/नग व विशिष्ट का रू. 105 प्रति थाल, नान वेज बिरयानी हाफ प्लेट रू. 63 व वेज के एक पैकेट का दर रू. 63 निर्धारित किया गया है। रज़ाई रू. 21/अद्द, जीप तेल सहित रू. 971/अद्द, टेम्पों मय तेल 525/अद्द, टाटा सूमो, क्वालिस, स्कार्पियों नान ए.सी. के लिए रू. 1495 व ए.सी. रू. 1643/अद्द, मोटर साईकिल मय पेट्रोल सहित रू. 420/अद्द, बस 46 सीट से अधिक के लिए रू.1566/अद्द व 35 से 40सीट तक के लिए रू. 1326/अद्द, ट्रेक्टर मय तेल के लिए रू. 413/अद्द, वाहन चालक का पारिश्रमिक रू. 525/दिन, मोटे कागज़ के ग्लास (पेप्सी) रू. 95/सैकड़ा तथा वाटर कूलर रू. 210/नग प्रति दिन निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *