नेशनल स्पोर्ट मीट में जनजाति छात्र पवन कुमार ने जीता सिल्वर मेडल

सांसद व डीएम के हाथों सम्मानित होगा चौम्पियन छात्र

नवयुग समाचार
बहराइच जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के तत्वावधान में आचार्य नागार्जुन विश्व विद्यालय गुन्टूर, विजय बाड़ा, आन्ध्रप्रदेश में 17 से 22 दिसम्बर 2022 तक आयोजित 05 दिवसीय नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया-बहराइच के कक्षा 08 में अध्ययनरत छात्र पवन कुमार ने वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 35 कि.ग्रा. वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।

ग्राम हरैया रमपुरवा निवासी छात्र पवन कुमार पुत्र प्रेम सागर को उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बधाई देतेे हुए कहा कि छात्र पवन कुमार को जनपद स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। नेशनल स्पोर्ट मीट 2022-23 में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया के 17 तथा सोनहा चंदन चौकी लखीमपुर खीरी स्थित माडल आवासीय विद्यालय के 63 कुल 80 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। लखीमपुर के कक्षा 11 के छात्र राहुल राणा ने कुश्ती तथा सिद्धान्त राणा द्वारा लम्बी कूद में क्रमशः गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है।
जनजाति विकास के परियोजना अधिकारी यू.के. सिंह के नेतृत्व में आन्ध्रप्रदेश गए खिलाड़ियों के दल केे लखनऊ पहुॅचने पर निदेशालय जनजाति विकास के उच्चाधिकारियों द्वारा उत्साहवर्धन व स्वागत किया गया। जबकि नेशनल स्पोर्ट मीट के समापन अवसर पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सचिव द्वारा एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय बोझिया-बहराइच के प्रथम शिक्षण सत्र में ही जनजाति छात्र पवन कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने करने के लिए परियोजना अधिकारी यू.के. सिंह को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की प्रेरणा एवं प्रयास से 14 दिसम्बर को जिले के 17 सदस्यीय दल को विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी द्वारा रवाना किया गया था। गोण्डा में आयोजित मण्डील बैठक में व्यस्त होने के बावजूद डीएम डॉ. दिनेश द्वारा मोबाइल पर की खिलाड़ियों को गुडलक कह कर गुड स्पोर्टस मैन स्प्रिट के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की सीख दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *