अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर, गोलमुरी कार्यालय परिसर में दिनांक 22 जून को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में जिले एवं राज्य के बाहर के अलग-अलग नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों के लगभग 1500 रिक्तियां उपलब्ध कराई गई है
जिसमें मुख्यत टी०आर०एफ० लिमिटेड, जमशेदपुर, अलाईन्स इन्टर प्राईजेज, युवा शक्ति फाउन्डेशन, जमशेदपुर, क्वेस क्रप लिमिटेड (टाटा मोटर्स लिमिटेड), वालकारू इन्टरनेशनल प्रा० लि०, जमशेदपुर, स्ट्रीम डिजिटल सविर्सेज, डिमना, जमशेदुपर, ड्रोव सिक्यूरिटी सोलुशन प्रा० लि० एस०के० टीम्बर तथा मसकट इल्केट्रोमेक प्रा० लि०, स्पर्धा प्रकाशन कदमा एवं अन्य नियोजक है।
उपरोक्त रिक्तियां हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम मैट्रिक पास से लेकर अधिकतम बी.टेक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं।
इस हेतु उम्मीदवार अपने सभी मूल प्रमाण पत्र यथा- बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र के साथ-साथ नियोजनालय का निबंधन संख्या के साथ पूर्वाहन 10.30 बजे से लेकर 01.30 बजे तक मेला स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
विदित हो कि जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है; उन्हें निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।