पंखे की हवा भी नसीब नहीं: अमरौली में एक वर्ष से फुंका पड़ा है ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में बढ़ता आक्रोश विभाग हुआ मोन!

अलीगंज।अलीगंज का ग्राम अमरौली रतनपुर कहने को तो आदर्श गांव है।इस गांव को भाजपा के सांसद मुकेश राजपूत ने इस गांव को गोद लिया लेकिन सुविधाओं के नाम पर महज खाना पूर्ति ही है।

भीषण गर्मी में एक तरफ ग्रामीण लोग परेशान है पिछले एक वर्ष से 25 केबी का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है।

ग्रामीणों ने कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार उक्त ट्रांसफार्मर के बदलने की मांग की लेकिन किसी ने इस तरफ मुड़कर नही देखा।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि बिजली विभाग के अधिकारियो को इस फूँके हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी ही नही है।

इस ट्रांसफार्मर से लगभग 500 घरों को बिजली सप्लाई जाती है लेकिन अब इधर उधर से तार जोड़कर अपना कार्य चला रहे है।

पिछले एक वर्ष से ट्रांसफार्मर फुके होने के कारण भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को कूलर तो छोड़िए पंखे की हवा भी नसीब नहीं हो रही है। शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बिजली ट्रांसफार्मर को घेर लिया।

और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि आप इतनी गर्मी में बिना पंखे के रहकर बताईए,तब आपको हमारी परेशानी महसूस होगी।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीने में चार बार हमने बिजली कंपनी में लिखित व मौखिक शिकायत की लेकिन अफसर यह जबाव देने को तैयार नहीं है कि उनका ट्रांसफार्मर कब तक सुधर जाएगा।

ग्रामीणों में रतन लाल मयंक राजपूत मनोज कुमार सुखपाल सिंह राजकिशोर रंजीत कुमार ब्रजेश कुमार अयोध्याप्रसाद आदि लोगो ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *