पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में शुरू हो गया पशुओं का इलाज

महसी बहराइच ।
विकास खंड तजवापुर अन्तर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत ऊंचगांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तजवापुर रमाकर पांडेय के द्वारा मेले का फीता काटकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और गौ पूजन कर शुभारंभ किया गया जिसमें 314 बड़े पशु और 117 छोटे पशुओं का इलाज, डॉ अनिरुद्ध सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी तजवापुर , डॉ आशीष कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी सिलौटा व डॉ धीरज कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी खैरा बाजार एवं पैरावेट राम मूरत , शिवनंदन राधा कृष्ण पाठक तुलाराम शिव कुमार वर्मा व पशु मैत्री राघवेंद्र पांडेय और देव शरण सिंह वैक्सीनेटर शशीकांत वर्मा राजन यादव रामजी शुक्ला दुर्गेश निषाद ने मिलकर पशुपालन में आए हुए समस्त पशुओं के कृमि नाशक दवा व इलाज में अच्छा सहयोग प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *