सुनील बाजपेई
कानपुर | पति की हत्या करने के बाद नाबालिग बेटी के साथ बिहार से भाग कर आई महिला को आज यहां सोमवार को जीआरपी ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया।
आज सोमवार को यहां जीआरपी द्वारा पकड़ी गई इस महिला ने पति की हत्या की घटना को पंजाब के मोहाली में सेक्टर नंबर 78 स्थित फ्लैट में बीते 10 जून को अंजाम दिया था जिसके बाद आज वह बिहार स्थित बांका के अमरपुर जा रही थी |
तभी बिहार पुलिस ने कानपुर के जीआरपी को इसकी सूचना दे दी और उसने सेंट्रल स्टेशन से महिला और उसकी नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया |
इस घटना की वजह महिला के पति यानी बेटी के पिता द्वारा उसकी नियत खराब होने के फलस्वरूप नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का प्रयास किए जाने से जुड़ी बताई गई है।
बताया गया कि नाबालिग बेटी की इज्जत पर पति की ही नीयत खराब होने पर पत्नी ने उसका कत्ल कर दिया। इसके बाद बेटी समेत भाग निकली।
जीआरपी थाना प्रभारी आरके द्विवेदी के अनुसार, एक सप्ताह पहले अमरपुर थानाक्षेत्र के गांव में बेटी पर ही बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति को उसकी पत्नी ने मारा था। इसके बाद से वह फरार थी।
महिला अपनी बेटी के साथ किसी ट्रेन से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इसी बीच बिहार पुलिस की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। जिसके बाद अब उसे बिहार पुलिस के हवाले किया जाएगा|