अलीगंज– विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकरई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को नही मिल रहा है।
जिन पात्रों के आवास योजना लिस्ट में नाम थे उनमंे से कइयों के नाम काटकर अपात्रों को बांट दिए गए। हालात यह है कि कई गरीब कच्चे मकानों एवं टिनशेड में रहकर जीवनयापन कर रहे है।
जिन व्यक्तियों के नाम सूची से काटे गए हैं वह प्रधान को ही दोषी मान रहे है। गांववासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सपना है कि हर व्यक्ति की अपना मकान हो। इसी उददेश्य से पात्र व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना संचालित हुई है, लेकिन ग्राम पंचायत झकरई में इसके विपरीत हो रहा है।
गरीब ग्रामीणों को आवास न देकर अपात्रों को आवास दिए गए है। इस मामले की शिकायत शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
गुरूवार को वासुदेव पुत्र लल्लन कठेरिया, गुडडी देवी पत्नी रमेश चन्द्र, विरमानंद पुत्र रघुनाथ, कमला देवी ने उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मांग पत्र सौंपकर ग्राम प्रधान पर पात्रता सूची से नाम काटकर अपात्र व्यक्तियों को आवास दिलाए जाने की शिकायत की है।
एसडीएम मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बीस हजार और न देने पर नहीं दिया आवास
अलीगंज- विकास खण्ड अलीगंज की ग्राम पंचायत झकरई निवासी वासुदेव कठेरिया पुत्र लल्लन कठेरिया का कहना है कि वह बहुत ही गरीब है और कच्चे मकान में रहता है।
वासुदेव का आरोप है कि ग्राम प्रधान नाथूराम के पुत्र राहुल कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम होने के बाद मुझसे बीस हजार रूपए की मांग की।
वासुदेव द्वारा किसी भी बीस हजार रूपए इकटठे करके दे भी दिए, उसके बाद बीस हजार रूपए और मांगे गए, जिसको वह नहीं दे सका, इसलिए उसको आवास नहीं मिला।
वासुदेव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रधान पुत्र राहुल का कहना है कि उसने किसी भी व्यक्ति से कोई भी पैसा नहीं लिया है। जिन लोगों के नाम सूची से काटे गए हैं उनकी जांच नोडल अधिकारी द्वारा की गई थी, उन्हीं के यहां से सूची से नाम हटाए गए है।
खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को जागरूक किया गया है कि कोई भी व्यक्ति उनसे धनराशि मांगकर शोषण कर रहा है उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाए।