अलीगंज– थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर में टयूबैल के पानी को लेकर हुए विवाद में आरोपियों द्वारा घर में घुसकर युवक की सरिया और लाठी-डण्डों से मारपीट कर दी, जिससे युवक का सिर फट गया। चिकित्सकों ने घायल को रैफर किया है।
गांव अल्लापुर निवासी कप्तान सिंह पुत्र राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि शेषपाल पुत्र रामवीर व चंदन पुत्र शेषपाल तथा शेषपाल की पत्नी से टयूबैल के पानी को लेकर विवाद चल रहा था।
दोपहर करीब 3 बजे उक्त सभी आरोपी घर पर आए और उन्होंने मेरे पुत्र सूरजपाल को लाठी-डण्डों व सरिया से मारपीट शुरू कर दी। गांव वालों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकियां देकर भाग गए। घायल को उपचार हेतु स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर हालात बताते हुए आगरा रैफर किया है।
कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार श्री वास्तव ने बताया है कि तहरीर आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाऐगा
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश