पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का बैठक केंद्रीय अध्यक्ष लालचंद महतो के नेतृत्व में प्रधान कार्यालय लालपुर में संपन्न हुई।

रांची। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का एक अति आवश्यक बैठक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो के अध्यक्षता में लालपुर स्थित मोर्चा के प्रधान कार्यालय में संपन्न हुई।

उपरोक्त बैठक में मोर्चा के प्रधान महासचिव सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, अब्दुल खालिक, डॉक्टर प्रेम सागर केसरी, महासचिव प्रमोद प्रसाद गुप्ता, ललित चौधरी, विष्णु देव प्रसाद, महेश्वर प्रसाद अधिवक्ता,
प्रदेश सचिव विक्रांत विश्वकर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।

आज के इस बैठक में मुख्यरूप से आरक्षण को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की हेमंत सरकार द्वारा पिछड़ों के आरक्षण की घोषणा के बावजूद लागू नहीं करने के आलोक में राज्यपाल भवन के समीप दिनांक 28 अगस्त 2023 को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो ने कहा कि उसी दिन माननीय राज्यपाल महोदय से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि झारखंड सरकार अभी जो भी नियुक्तियां कर रही है उसे अविलंब स्थगित करें जब तक कि पिछड़ों का आरक्षण 27% को लागू नहीं करते हैं आरक्षण नहीं लागू करने से बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है। धरना को सफल बनाने हेतु आगामी 9 अगस्त 2023 दिन रविवार को अंतरिम बैठक होगी यह बैठक काली स्थान रोड मेन रोड स्थित डॉ दिलीप सोनी के आवास पर अपराहन 3:00 बजे से होगी।

इस बैठक में पिछड़ा वर्ग के सभी जातियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सभी ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया है। बैठक का संचालन महासचिव ललित चौधरी ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने दिया।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

01:34