पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड प्रभारी द्वारा भगौती सिंह इण्टर कॉलेज में स्कूली बच्चों और एनसीसी (NCC) बल की यातायात जन-जागरुकता रैली आयोजित की गई जिसमें शिक्षविद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक गण मौजूद रहे ,रैली के समापन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड राजेश कुमार सिंह द्वारा सम्बोधित करते हुए बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक कर उन्हें वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से चलाने के लिए बताया गया तथा सर्दी के मौसम में कुहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट का इस्तेमाल करने, सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, निर्धारित पार्किंग स्थल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा
ओवरलोडिंग से बचने,वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण को कम करने का अनुरोध करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के नियमो को गंभीरता से पालन करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही प्रत्येक बच्चे को अपने अभिभावक गणों के साथ-साथ अन्य परिचित लोगो को जागरूक करते हुए इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया।