पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व समस्त क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहार शब-ए-बारात व होली को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण
बनाये रखने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखनें, सामप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों पर नज़र बनाये रखने तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने हेतु सभी को आदेशित/निर्देशित किया गया।