आज दिनांक 27.04.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0 प्रभारी व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के साथ एस0जे0पी0यू0/ए0एच0टीयू0 की समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यशाला
पुलिस लाइन जनपद बहराइच स्थिति सभागार कक्ष में सम्पन्न की गयी, जिसमें समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी एंव विवेचको के समक्ष आ रही समस्या पीड़ित/पीड़िता के आवासन बाल श्रम व भिक्षावृत्ति की रोक थाम पाक्सो एक्ट के आरोप पत्र प्रेषित करने के समय दिशा निर्देशों का पालन आदि के सम्बंध में
विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, साथ ही साथ जनपद मे गुमशुदा बच्चों के पंजीकृत व लंबित मामलो व पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत लम्बित अभियोगो पर चर्चा व जेजे एक्ट से सम्बंधित आदेश निर्देश एवं जागरुकता के अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया इस बैठक मे अध्यक्ष सी0डब्लू0सी, जिला प्रोबेशन कार्यालय, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, यूनीसेफ के मंडलीय सलाहकार,जीआरपी,आरपीएफ व समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, वन स्टॉप सेन्टर ने बैठक में प्रतिभाग किया।