बिल्हौरः जनपद कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील दिवस ग्राम सभा में पुलिस कमिश्नर ने बिल्हौर थाने के नवनिर्माण हेतु किया भूमिपूजन व शिलान्यास। इस मौंके पर नगर के दर्जनों नगरवासी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर बी पी जोगदंड को माला व पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार डीसीपी विजय ढुल, एडीसीपी लखन सिंह यादव, एसीपी आलोक सिंह को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बिल्हौर थाना बनाने को 8 करोड़ रूपये शासन द्वारा प्राप्त हो गये हैं। इस अवसर पर बिल्हौर बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, अरौल प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र, शिवराजपुर प्रभारी निरीक्षक, चौबेपुर प्रभारी निरीक्षक, कस्बा इंचार्ज कमल सिंह, ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह कटियार, अश्विनी कटियार, कुश अग्निहोत्री, रामू कटियार, डा.मेराज, रामनारायण गुप्ता, मकनपुर ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन, ग्राम प्रधान अरौल मुन्ना सिंह, देवेश कठेरिया आदि मौजूद रहे।