पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बहराइच सभागार कक्ष में फर्जी वसियत व बैनामा,सरकारी धन का गबन,सरकारी स्कीम में घोटाला तथा आर्थिक मामलों के पंजीकृत मुकदमों की विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बहराइच प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद बहराइच के प्रत्येक थाने से 02 उपनिरीक्षक व अपराध शाखा/एसआईटी शाखा के समस्त विवेचक तथा धारा 419/420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित विवेचक एवं जनपद गोण्डा/बलरामपुर//श्रावस्ती के सम्बन्धित विवेचकों द्वारा वर्चुअली सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया | प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की विवेचना की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुये साक्ष्य संकलन तथा अन्य बारीकियों के बारे में विस्तृत रुप से अवगत कराया गया |
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच, अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच व समस्त क्षेत्राधिकारीगण बहराइच उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!