कन्नौजः पुलिस अधीक्षक कन्नौज, कुँवर अनुपम सिंह द्वारा आगामी त्योहारों ईद उल फितर व आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार कन्नौज में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आगामी त्योहार ईद उल फितर व नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, समस्त क्षेत्राधिकारी गण व थाना प्रभारीगण व अन्य अधिकारीगण के साथ गोष्ठी कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
आगामी त्योहारों जुमाअलविदा की नमाज व ईद उल फितर को शांतिपूर्ण ढंग से कराए हेतु निर्देश दिए गए व पैदल गस्त करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए।आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। चुनाव को प्रभावित करने वाले अपराधी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी व निरोधात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए ।
गुंडा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, शीर्षको के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई अभियान के तहत करने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों को भारी मुचलके से पाबंद करने तथा अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र के संबंध में कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया एवं शीघ्र सभी लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही थाने पर पूर्ण कर ली जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, भ्रामक सूचना व अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए ।