रांची, 30 जनवरी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज झारखंड बचाओ मोर्चा के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलीहातू पंचायत में झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक विधायक लोबिन हेंब्रम के अध्यक्षता में एक विशाल उपवास का कार्यक्रम किया गया ।
उक्त उपवास कार्यक्रम शुरुआत करने से पूर्व झारखंड बचाओ मोर्चा के केंद्रीय संयोजक सह विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा को माला पहना कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तत्पश्चात वहीं पर एक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया कहा आज मैं भगवान बिरसा मुंडा से आशीर्वाद एवं शक्ति प्राप्त करने के लिए भगवान बिरसा की जन्मस्थली में उपस्थित हुआ हूं ताकि झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज के हक और अधिकार की लड़ाई को मंजिल तक पहुंचा सकूं और यहां के आंदोलनकारियों के देखे गए सपनों को पूरा कर सकूं उनके भावनाओं को सम्मान दे सकूं सबसे बड़ा दुख का विषय है की आज भी उलीहातू पंचायत विकास से कोसों दूर है यहां के लोग आज भी डाड़ी से पानी पीने को मजबूर हैं और तो और यहां पर जो शिलालेख में जो बातें लिखी गई है वह भी बातें कुछ कुछ गलत लिखी गई है
मैं सरकार के सचिव से बात कर उलीहातू पंचायत को समग्र विकास एवं आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल करूंगा । इस अवसर पर इनहोने आगे बताया कि आगामी 2 फरवरी को सिद्धू कानू चांद भैरव के जन्म स्थल भोगनाडीह में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हो ताकि झारखंड के हक और अधिकार की लड़ाई को गति दिया जा सके । इस अवसर पर विरसा मुण्डा के पोता सुखराम मुंडा भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमचंद मुर्मू ,मंगल सिंह बोबोंगा,एल एम एन उरांव आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री राजू महतो केंद्रीय उपाध्यक्ष सह संयोजक झारखंड बचाओ मोर्चा विजय शंकर नायक,, निरंजन हेरेंज टोप्पो, केंद्रीय महासचिव रंजीत उरांव कोषाध्यक्ष गोपाल महतो केंद्रीय सचिव मंगलेश्वर उरांव,महिला शाखा की अध्यक्ष शाखा के अध्यक्ष विनीता खलखो एरेन कचछप, संगीता तिर्की ,विकी पाहन, सुशील बारला , आदम मुंडू,सुशांतो मुखर्जी, रैयत विस्थापित संघ मेसरा,रूदिया
,होमबइ पंचायत के नेता बाबूलाल महतो झबु लाल महतो अगम लाल महतो गणेश महतो करमु मुण्डा भगु महतो मालती देवी सन्जना देवी झुर्री देवी सुगन् देवी रविन्द्र महतो श्याम लाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
भवदीय
हस्ताक्षर
(विजय शंकर नायक)
केंद्रीय संयोजक
झारखंड बचाओ मोर्चा