पृथ्वी का संतुलन बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी: डॉ मार्टिना जॉन

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी में मनाया गया पृथ्वी दिवस

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जरहाभाठा स्थित विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी ( उपासना एजुकेशन ट्रस्ट ) में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीवनी हॉस्पिटल की फिजियोथेरेपिस्ट कंसलटेंट डॉक्टर मार्टिना जॉन मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने कहा कि धरती का संतुलन बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है । उन्होंने जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एवं मेडिकल लेब टेक्निशियन के बच्चों को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और धरती को दोहन से सुरक्षित रखने के विभिन्न उपाय बताये। उन्होंने बच्चों से सवाल कर उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखकर पर्यावरण एवं पृथ्वी को स्वस्थ्य व सुरक्षित रखने का संदेश दिया।

प्रदूषण से जीव- जंतुओं का अस्तित्व ही मिट जाएगा: संध्या चंद्रसेन

विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा कि वर्ष 2023 की थीम ‘प्रजातियों को संरक्षित करें’ रखी गई है लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के रूप में जो परिदृश्य आज हमारे सामने है, ऐसा लगातार बना रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी से जीव−जंतुओं व वनस्पति का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा ।

कार्यक्रम में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, सचिव श्रीमती संध्या चंद्रसेन, नर्सिंग प्रशिक्षक मनीषा सैमुएल एवं छात्रगण लीशा साहू, विनीता साहू, नेहा निर्मलकर, रीना, श्रद्धा साहू , दीप जोशी, उषा निर्मलकर,शिवांगी,तनुजा एवं ममता उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *