पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा पंचायत अंतर्गत साधुडेरा, कोकदा स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन श्री श्री कालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में दिनांक 14 अप्रैल 2023 को पूजा कमेटी व मुखिया कृष्णा मुंडा के अध्यक्षता में चड़क मेला का आयोजन किया गया। वहीं मेले में आयोजित 60 फीट के ऊंचाई वाले भोक्ता गाछ पर 21 भक्तों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। क्षेत्र के मुखिया ने मीडिया को बताया कि हमारे क्षेत्र में चड़क पूजा परंपरागत तरीके से सैकड़ों वर्षों से मनाया जा रहा है इससे क्षेत्रवासियों में सुख-समृद्धि कायम रहता है। चड़क मेले में अनेक ग्राम के ग्रामवासीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं जगह-जगह दूरदराज से आए हुए लोगों के लिए स्थानीय दुकानदारों ने भी अस्थाई दुकान लगाए हुए थे।
मौके पर क्षेत्र के मुखिया कृष्णा मुंडा, चड़क पूजा कमेटी के प्रेसिडेंट संदीप कुमार मुंडा, देवराज माझी, भास्कर मुंडा, जर्मन सिंह,सुनील मुंडा, मधुसूदन मुंडा,भीम मुंडा, क्षेत्र के जिला परिषद् हिरणमय दास, डोमजुडी मुखिया अनीता मुर्मू, वार्ड सदस्य पूजा कालिंदी, बसंती हसदा, गदाधर भगत, हरेंद्र नाथ कश्यप एवं दूरदराज से आए हुए भक्तगण व ग्रामीणों ने मेले का आनंद उठाया।