प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर । खादी ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलम् मैरेज हॉल, खलीलाबाद में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर एवं अरविंद पाठक, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, संत कबीर नगर तथा सुभाष शुक्ला, महामंत्री, चैम्बर ऑफ इण्ड0, संत कबीर नगर द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम में संजीव राणा, सह निदेशक, खादी ग्रामोद्योग आयोग, गोरखपुर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारें में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा विजुअल प्रस्तुतिकरण के द्वारा आनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को बताते हुए कहा कि जनपद के बेरोजगार नवयुवक ,नवयुवती , उद्यमी आयोग की वेवसाईट www.kviconline.gov.in pmegp portal पर जाकर आसानी से अपना आन लाईन आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 एवं नई औद्योगिक निति के बारें में भी बताया गया।

दिवाकर पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा प्रतिभागियों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारें में जानकारी प्रदान की गयी। इसी क्रम में अरविंद पाठक, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संत कबीर नगर एवं सुभाष शुक्ला, महामंत्री चैम्बर ऑफ इण्ड०, संत कबीर नगर द्वारा भी जनपद में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियो प्रतिभागियों का जागरूक किया गया। कार्य क्रम में एल० बी० सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग, संतकबीरनगर, प्रधानाचार्य, बादामी, आई० टी० आई० औ० क्षेत्र, खलीलाबाद, प्रधानाचार्य, चैतन्य भारत आई० टी० आई०, भुजैनी, उद्योग विभाग के आशीष कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार एवं प्रतिभागी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!