एटा: विकासखंड अलीगंज में प्रधान संघ की बैठक का आयोजन किया गया जहां प्रधान संघ की बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा द्वारा की गई। जहां प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में आने वाली समस्याओं के बारे में प्रधान संघ अध्यक्ष को अवगत कराया।
इसके उपरांत ग्राम प्रधानों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी अलीगंज को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि मस्टरोल फीडिंग समय से ना होने के कारण मनरेगा कार्य बाधित हो रहा है जिससे गरीब मनरेगा श्रमिकों को रोजगार का संकट आ गया है, ग्राम पंचायतों में कर्मचारियों द्वारा बाल पुष्टाहार का समय से नियम अनुसार वितरण नहीं किया जा रहा है
और अधिकतर खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है, ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतों में गंदगी होने से गंभीर रोगों का खतरा बढ़ गया है वही ग्राम प्रधानों की बिना सहमति के सफाई कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा रहा है, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निराश्रित महिला पेंशन वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांगजन पेंशन को खंड विकास अधिकारी द्वारा समय से प्रेषित नहीं किया जा रहा है
जिस कारण लाभार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पानी की आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सड़कों को तोड़कर पाइप लाइन डाली गई है लेकिन सड़कों को सही नहीं कराया गया है और जगह-जगह पाइपलाइन के लिए सड़क के मध्य गड्ढे भी खोदे गए हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं तथा कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है आदि मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी अलीगंज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जहां उप जिलाधिकारी अलीगंज में मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने की बात कही है।
प्रधान संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि विकासखंड के अलीगंज के अंतर्गत 93 ग्राम पंचायत आती हैं जहां कई दिनों से प्रधानों की समस्याएं लंबित थी जिसको लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस मौके पर प्रधान संघ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह राठौर चंद्रशेखर सीताराम, चंद्र शेखर पाण्डेय, मंजू देवी, ओमवीर सिंह, शिखा सिंह, विनय कुमार, राजकुमार सिंह, रीना देवी, कप्तान सिंह, महेंद्र सिंह, ममता देवी, गंगा सिंह, सुनीता देवी, नाथूराम, प्रवेश, शंभू दयाल, नारायण देवी, अर्चना राठौर, करण सिंह, नीरज सहित प्रधान प्रतिनिधि एवं समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश