नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बहराइच के अध्यक्ष व सभासदों को डीएम ने दिलायी शपथ ।
बहराइच 26 मई। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद व मा. राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोज़गार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग श्री राकेश कुमार राठौर ‘‘गुरू जी’’ की गरिमामयी उपस्थिति तथा सिद्धनाथ पीठ के पीठाधीश्वर श्री रवि गिरी जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हरियाली रिसार्ट में आयोजित हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर पालिका परिषद, बहराइच के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधा देवी व निर्वाचित सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री डॉ. डिम्पल जैन व ममता जायसवाल द्वारा वन्दे मातरम गायन प्रस्तुत किया गया।
शपथ ग्रहण से पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल द्वारा रवि गिरी जी महाराज, मा. जनप्रतिनिधियों, अन्य अतिथियों, डीएम व एसपी तथा नवनिर्वाचित सभासदों को अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।
जबकि जिला प्रभारी नीरज सिंह ने मां. मंत्रीगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद ने ऐतिहासिक जीत पर सभी सम्बन्धित को बधाई देते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच का विकास तेज़ी के साथ होगा।
डॉ. निषाद ने कहा कि नगर क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान कराकर शहरी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास कर नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाया जाएगा।
नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर उर्फ गुरु जी ने कहा कि बहराइच के विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी। श्री राठौर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों से अपेक्षा की कि नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं आकर्षक बनाकर आदर्श नगर बनाएं।
उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जल भराव की समस्या उनके संज्ञान में है। शासन स्तर पर प्रयास कर जलभराव की समस्या का निदान कराया जाएगा।
जिला प्रभारी नीरज सिंह ने ऐतिहासिक जीत पर सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने आये हुए अतिथियों के प्रति अभार ज्ञापित किया तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाल मुकुन्द मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य प्रशांत मिश्रा कुशल एवं राधेश्याम गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, पूर्व विधायक जटा शंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंसर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल, जिला बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, सवाजसेवी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।