अलीगंज: विकास खण्ड अलीगंज की 16 सहकारी समिति के 144 वार्डो के नामांकन पत्र विकास खण्ड अलीगंज के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा कराए गए। 133 वार्डो पर एकल नामांकन पत्र प्रत्याशियों ने जमा कराए तो वही 6 पर कोई नामंकन पत्र जमा करने ही नही आया। तो वही 5 वार्डो पर चुनाव होना संभव है। विकास खण्ड अलीगंज के अंगरैया जमुनाई, उभई असदनगर, गढ़ी ककोड़ा, दहेलिया पूठ, मोहम्मद नगर बझेरा, नावर, अगौनापुर, बुलाकी नगर, नया गाँव, कलुआटील पुर, देवतरा, हत्सारी, अलीगंज, अकबर कोट, विल्सड पुवायां, राजा का रामपुर की प्रारंभिक समिति के चुनाव के लिए नामांकन किये गए जिसमे राजा का रामपुर के 5 वार्ड और देवतरा के वार्ड पर कोई भी नामंकन नही आया।
133 का एकल नामंकन होने पर निर्विरोध होना लगभग तय है। भाजपा विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल राजपूत और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक रतन शाक्य, विधायक पुत्र जीतू राठौर चुनाव के दौरान विकास खण्ड परिसर में रहे तो वही चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज दिनेश चंद्र शर्मा, एडीओ कृषि राकेश पाल सिंह, एडीसीओ संजय कुमार सहित तैनात ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर मौजूद हैं रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश 9411998057