साढ़ पुलिस पर समझौता करवाने का काफी बनाया गया दवाब,लेकिन प्रभारी जी का कहना जो दोषी है उसे सजा अवस्य मिलेगी
अभियुक्त के खिलाफ 363व 366 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
शनि श्रीवास्तव/नवयुग समाचार
कानपुर:-साढ़ :-इन दिनों नाबालिक लड़कियों को लड़के बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाते है फिर लड़कियों का शारीरिक शोषण करते रहते है जब उन लड़कियों से लड़को का दिल भर जाता है उन्हें दर दर की ठोकरे खाने को छोड़ देते है ।
ऐसा ही एक मामला साढ़ थाना क्षेत्र का सामने आया है साढ़ गाँव निवासी अमरजीत पुत्र सैलकदीन जो कि एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया था।
काफी तलास करने के बावजूद जब पीड़ित परिजनों को बेटी का कहीं कोई पता नही चला तो मामले की जानकारी साढ़ थाना प्रभारी से लिखित रूप में गई मामले को थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी
फिर आज सुबह अचानक गोपनीय सूत्रों की सूचना पर साढ़ थाना प्रभारी ने अमौर गाँव गेट के पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया इस मौके पर साढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला , उपनिरीक्षक नवनीत कुमार व संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे इस कार्यवाही से साढ़ पुलिस की क्षेत्र में भूरि- भूरि प्रशंसा की जा रही है।