लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। शनिवार को पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी अशोक यादव मय टीम द्वारा जनपद के विभिन्न अस्पताल ,नर्सिंग होम- जे0के0 हास्पिटल, शिखा हास्पिटल, श्रीराम हास्पिटल मलोरना, विवेकानंद हास्पिटल, सिद्धार्थ आर्थो हास्पिटल एण्ड प्रा0 लिमिटेड आदि स्थानों पर जाकर वहां पर कार्यरत स्टाफ , कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा, आग की प्रवृति और आग से बचाव के तरीकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी । उपस्थित लोगों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाने हेतु प्रशिक्षण देते हुए अग्नि से सुरक्षा के सम्बंध में जागरूक किया गया, जिससे कि कोई आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाही करते हुए क्षति होने से रोका जा सके । अकार्यशील अग्नि सुरक्षा उपकरणों को तत्काल कार्यशील कराए जाने हेतु सम्बंधित को हिदायत किया गया है ।
लालचन्द्र मद्धेशिया