बच्चो को अच्छी शिक्षा देना हर माँ बाप का सपना होता है l इसके लिए वह पूरा प्रयास भी करते हैं l
शिक्षक भी अपना दायित्व निभाने की कोशिश करते हैं l
जिसका प्रमुख कारण होता है बच्चों का मनोबल बढ़े और वह देश और समाज के लिए कुछ कर सकें l क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं l
उक्त विचार आज एस.एस डी पब्लिक स्कूल अली नगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ में विवेक कोचिंग कॉलेज के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में अधिवक्ता रामानन्द सैनी ने व्यक्त किए l
इस अवसर पर रामानन्द सैनी ने यू पी बोर्ड परीक्षा में सफ़लता हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया l
सर्वाधिक अंक पाने वालीं छात्रा शालू रावत को विवेक कोचिंग कालेज की प्रबंधक मंजू सैनी ने सम्मानित किया l
सम्मानित होने वाले प्रमुख बच्चों में बंदना अर्कवंशी, प्रियांशी रावत, शिवाशी अवस्थी, कंचन गौतम, साक्षी यादव, रूपाली रावत, साक्षी शुक्ला, अंशिका रावत, तनु गौतम, खुशबू राजपूत, साक्षी पाल, अंश रावत,
बृजेश रावत, राहुल प्रजापति, विशाल रावत, हर्ष यादव, अभिषेक कुमार, शिवम शुक्ला, पल्लवी रावत, खुशबू राजपूत, कुमकुम यादव, संजना अवस्थी, विभा गौतम, शालू रावत, किरण अवस्थी, अरुण रावत, विजय रावत, शिवम शुक्ला, अभय यादव, मोहित रावत तथा अजय कश्यप, उत्कर्ष थे l